
जशपुर. बगीचा

जशपुर जिला अंतर्गत वन विभाग बगीचा द्वारा आज बगीचा बस स्टैंड में सेकड़ो लोगो को मुप्त में पौधा वितरण कर पौधा तुहंर दुआर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम में वन सभा पति जनपद सदस्य बिपिन सिंह और रेंजर अशोक सिंह पार्षद ताहिर चिस्ती के द्वारा लोगों को पौधा वितरण के साथ सीड बॉल वितरण किया गया और जँगल के महत्व को समझाने के साथ ही लोगों से जँगलो को बचाने एवम पौधा रोपण करने तथा आग और अवैध कटाई से वनों को बचाने की अपील की गई ।
इस कार्यक्रम उपस्थित रहे वन विभाग के सभापति जनपद सदस्य बिपिन सिंह , रेंजर अशोक सिंह ,वन दरोगा टोप्पो , शुक्ला , प्रधान वन मित्र मंडल बगीचा के सदस्य नगर पंचायत पार्षद ताहिर चिश्ती , अधिवक्ता नीलकंठ गुप्ता , प्रकाश जैन , वन मित्र अकरम जावेद ।




