
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर मिली हैै। रायपुर एयरपोर्ट पर वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंच चुकी है। इस बार राज्य सरकार के कोटे की कोविशील्ड की 3 लाख 50 हजार डोज आई है। 18 से 44 साल वालों के लिए यह वैक्सीन वितरित होगी। सेंटर से वैक्सीन सभी जिलों में भेजी जाएगी| छत्तीसगढ़ ने 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। लोगों को यह टीका मुफ्त लगाया जाएगा। हालांकि 45 प्लस वालों के लिए फ्री वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने देश की दो बड़ी कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक दोनों कंपनियों से 25-25 लाख डोज मंगाया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड के मुकाबले भारत बायोटेक की कोवैक्सीन महंगी है। इसलिए राज्य सरकार कोवैक्सीन का ऑर्डर देने से बच रही थी, लेकिन एक ही कंपनी को ऑर्डर देने से सरकार उस पर पूरी तरह निर्भर हो जाती. इससे बचने के लिए दोनों कंपनियों को ऑर्डर देने का फैसला किया गया।