
4 साल पहले की बात है जब साल 2017 में एमएस धोनी ने वनडे टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में दी थी. विराट कोहली ने कप्तान बनते ही कमाल किया और वो टीम इंडिया को एक अलग मुकाम पर ले गए. अब कोहली के उस विराट सफर का अंत हो गया है. विराट कोहली टी20 के बाद वनडे कप्तान भी नहीं रहे और उनकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए आइए आपको बताते हैं बीते चार सालों में किंग कोहली ने क्या-क्या किया हासिल?
विराट कोहली की वनडे कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 में से 65 मैच जीते और महज 27 में टीम को हार मिली. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 68 फीसदी रहा जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है.
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 19 में से 15 बाइलेट्रल सीरीज जीती और महज 4 में उसे हार मिली. घरेलू सरजमीं पर विराट कोहली ने 9 में से 8 बाइलेट्रल सीरीज अपने नाम की.
बतौर वनडे कप्तान विराट कोहली ने भारत को विदेशी सरजमीं पर भी कामयाबी दिलाई. उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से वनडे सीरीज जिताई. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को 5-1 की जीत दिलाई. वेस्टइंडीज में भी भारत ने 3-1 से वनडे सीरीज जीती. न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जिम्बाब्वे में भी विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज जीती.
बतौर कप्तान विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड भी कमाल रहा. विराट कोहली ने 95 मैचों में 72.65 की बेमिसाल औसत से 5449 रन बनाए जिसमें 21 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली बतौर वनडे कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. 22 वनडे शतक लगाकर रिकी पॉन्टिंग पहले नंबर पर हैं.



