
डी ए व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लैलूंगा, कुंजारा में प्रारंभ हुआ दो दिवसीय (सीबीपी ) कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑन क्लासरूम मैनेजमेंट का आयोजन
Raigarh News : डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लैलूंगा कुंजारा में सी बी एस सी द्वारा निर्धारित 50 घंटे का प्रशिक्षण प्रत्येक शिक्षकों को करना अनिवार्य है जिसके तहत आज दिनांक 7.4.2024 दिन रविवार को प्रारंभ हुआ दो दिवसीय सीबीपी ऑन क्लासरूम मैनेजमेंट पर प्रोग्राम का आयोजन ।जिसमें सीबीएसई के विभिन्न स्कूलों डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ , डी ए व्ही पब्लिक स्कूल छाल, एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमजयगढ़ जोगगपाल पब्लिक स्कूल पथ्थलगांव से आए हुए 30 शिक्षकों का रिसोर्स पर्सन के रूप में अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा क्लासरूम मैनेजमेंट पर सक्रिय और सृजनात्मक और क्रियात्मक रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Also Read: CG News : विधायक रेणुका सिंह नें किया वनांचल क्षेत्र रामगढ़ का दौरा…
Raigarh News : जो निश्चित ही भविष्य में सभी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ही उपयोगी साबित होगा और इसका मूल्यवान परिणाम प्राप्त होंगे उक्त कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में कृष्णा पब्लिक स्कूल तुलसी रायपुर के प्राचार्य अनुराग गुलाल, वैसलीयान इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य अजीत स्कॉट और डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लैलूंगा कुंजरा की प्रचार्या मिस अर्चना चौधरी जी उपस्थित रहे।