क्या कांग्रेस में वर्चस्व को लेकर राजनीतिक जंग जारी है?

मनेंद्रगढ़- सोमवार मनेंद्रगढ़ अमृत सदन में अस्तित्व
में आए नए जिला मनेन्द्रगढ़ के सुभारम्भ कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मनेन्द्रगढ़ दौरे में रहेंगे, उक्त दौरे और कार्यक्रम को लेकर जनपद सभागार अमृत सदन मे बैठक रखी गई थी जिसमें जिला के दोनो विधायकों के साथ साथ तमाम अधिकारी अध्यक्ष,पार्षद, एल्डरमैन और नेतागण शामिल रहे।
कल हुई बैठक में बड़ी बात यह निकल कर आई कि विधायक मनेंद्रगढ़ विनय जयसवाल और विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरों दोनों विधायक एक ही दिन अलग-अलग समय में उन्हीं अधिकारियों, अध्यक्ष,पार्षद और नेताओं से बैठक ली।
आखिर ऐसी क्या वजह है कि दोनों विधायक एक साथ एक ही सदन में एक ही स्थान पर बैठक नहीं कर सकते। क्या दोनों विधायकों के बीच राजनीतिक वर्चस्व की खींचातानी जारी है, क्या दोनों विधायकों के बीच जिले को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। क्या दोनो विधायकों मे अनबन है।खैर यह तो कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है,कांग्रेस पार्टी और दोनों विधायक ही बेहतर बता सकते हैं कि चल क्या रहा है।
लेकिन इन सबसे अधिकारियों का समय बर्बाद होता है और जनता का नुकसान होता है क्योंकि तहसील जनपद और एसडीएम कार्यालय जैसे ऑफिसों में दूर-दूर से गांवों के किसान मजदूर आते हैं और उनको काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है जिससे उनको शारीरिक मानसिक और आर्थिक तीनों ही नुकसान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button