
वॉशिंगटन: कोरोना (Corona) के खात्मे के लिए कई तरह के शोध (Research) हो रहे हैं. अमेरिका में हुए एक शोध में कहा गया है कि कैनबिडिओल (CBD), जो कि भांग में पाया जाने वाला एक सक्रिय तत्व है, COVID-19 का कारण बनने वाले वायरस के संक्रमण को रोकने में मददगार हो सकता है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, लैब टेस्ट में सीबीडी ने आशाजनक परिणाम दिखाए हैं. हालांकि, उनका ये भी कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कुछ और टेस्ट करने होंगे.
Human Trials बाकी
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कहा कि लैब टेस्ट के परिणाम सकारात्मक हैं, लेकिन अभी मनुष्यों पर टेस्ट किया जाना बाकी है. उसके बाद ही ज्यादा कुछ कहा जा सकता है. गौर करने वाली बात ये है कि COVID के कई ऐसे ट्रीटमेंट हैं जिन्होंने टेस्ट ट्यूब में अच्छे रिजल्ट दिए, लेकिन आगे काम नहीं कर पाए. इसलिए शोधकर्ताओं का कहना है कि मानव पर संभावित प्रभाव से जुड़े परीक्षणों के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.