क्या लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शाहरुख ने थूका? BJP नेता के इस सवाल पर मचा बवाल

मुंबई: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के अंतिम संस्कार में पहुंचे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर उन्हें निशाना भी बनाया जा रहा है. दरअसल, शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के सामने फातेहा पढ़ा और मास्क हटा कर दुआ फूंकी. सोशल मीडिया पर कुछ लोग दुआ फूंकने को थूकना करार दे रहे हैं. बॉलीवुड स्टार का ये वीडियो शेयर करते हुए BJP नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने भी सवाल किया क्या वास्तव में शाहरुख खान ने थूका है?

दुनियाभर के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में तड़के 6 फरवरी को निधन हो गया था. रविवार को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान नेता-अभिनेता सहित देशभर के तमाम दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी उनके पार्थिव शरीर के सामने फातेहा पढ़कर दुआ फूंकी, जिसे लेकर अब एक अलग ही विवाद खड़ा हो गया है.

BJP नेता के खिलाफ फूटा गुस्सा

हरियाणा बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया हेड अरुण यादव का शाहरुख पर किया गया ट्वीट मिनटों में वायरल हो गया और तमाम लोगों ने उन्हें इसके लिए आड़े हाथ भी लिया. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अरुण यादव का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘हर रोज ये नफरती चिंटू अपनी नफरत को जहालत में छुपाकर अपनी तंग दिली का सबूत देते हैं. शाहरुख तो फिर भी दुआ फूंक रहे हैं पर इन नफरती लोगों की मानसिकता इस देश से बाहर थूके जाने लायक ही है’.

राजनीति को किस स्तर तक ले जाएंगे’

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने अरुण यादव के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘प्रिय @ShahnawazBJP जी एवं बीजेपी में मौजूद सभी नेतागण, क्या आप लोगों के अंदर अंतरात्मा की आवाज जीवित है या वो भी शाखा में गिरवी रखकर आये हैं? किसी के अंतिम संस्कार में इंसानियत की इस सबसे खूबसूरत तस्वीर पर इस जहरीले व्यंग्य का समर्थन कर आप राजनीति को किस स्तर तक लेकर जाएंगे’?

ऐसी सांप्रदायिक गंदगी की जगह नहीं’

वहीं, फिल्म मेंकर अकोश पंडित ने लिखा है कि लता मंगेशकर जी के अंतिम संस्कार में थूकने का झूठा आरोप लगाकर शाहरुख खान को निशाना बनाने वाले लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने प्रार्थना की और उनकी आगे की यात्रा में सुरक्षा और आशीर्वाद के लिए उनके पार्थिव शरीर पर फूंक दिया. हमारे जैसे देश में ऐसी सांप्रदायिक गंदगी के लिए कोई जगह नहीं है’.

क्या हम बुराई को जीतने देंगे?

इसी तरह, कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है कि आप केवल एक धार्मंध नहीं, बल्कि ऐसे नफरती इंसान हैं, जो एक दुआ को मोड़ने के लिए दिवंगत आत्मा के सम्मान में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. इसके बारे में सोचो लोगों, क्या हम बुराई को जीतने देंगे? बता दें कि वीडियो के अलावा, शाहरुख खान और उनके मैनेजर पूजा डडलानी के एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में शाहरुख खान दुआ करते दिखाई दे रहे हैं तो पूजा हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button