

शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल धर्मेन्द यादव के नेतृत्व में अटल आवास पहुंचा और उसने वहां के निवासियों के परेशानी को देखते हुए शासन से मांग किया कि उनकी समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए
पखांजूर,
भानूप्रतापपुर नगर के पास निर्मित हुए अटल आवास में वहां के निवासियों की समस्याओं को देखते हुए शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल अटल आवास पहुंचा और उसने वहां के निवासियों के परेशानी को देखते हुए शासन से मांग किया कि उनकी समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए। विदित हो कि भानुप्रतापपुर ब्लाक के ग्राम कराठ में सरकार द्वारा वर्षों पूर्व गरीबों के आवास हेतु पक्का अटल आवास मकान बनवाया गया था। जो कि बनने के साथ ही जरर्जर अवस्था में पहुंच चुका था। गृह निर्माण मंडल द्वारा उक्त कार्य को इतना घटिया स्तर का बनाया गया है कि वह मकान बनने के साथ ही उसका दरवाजा खिड़की सड़ गया और अटल आवास पूरी तरह रहने योग्य नहीं रह गया है। वर्तमान में कुछ परिवार अटल आवास में रहना चालू किए हैं। यहां पानी, सड़क बत्ती, सुरक्षा की नितांत आवश्यकता है ।पूर्व में अटल आवास में एक बोर खुदा था किंतु उसमें ठेकेदार द्वारा पंप फिट कर अपना निर्माण कार्य कराए जाने के कारण पानी की समस्या बनी हुई थी। जिसे निजात दिलाने हेतु प्रशासन द्वारा वर्तमान में एक हैंडपंप लगवाया गया है। पानी की समस्या हैतू घर घर नल कनेक्शन देने हेतु गृह निर्माण मंडल द्वारा पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। जिस पाइप लाइन बिछाए जाने हेतु ठेकेदार द्वारा डेढ़ महीने से पहले गड्ढा खोद दिया गया है ।किंतु आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है। जिसके कारण आज जनता को अत्यंत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह अटल आवास में सड़क बत्ती नहीं लगा हुआ है इसके कारण वहां की जनता परेशान है एवं सुरक्षा हेतु कोई बाउंड्री वाल या घरा नहीं लगा है। इससे वहां की जनता अत्यंत परेशान है ।शिवसेना कांकेर जिला प्रशासन से मांग करती है कि अटल आवास भानुप्रतापपुर में तत्काल जनसुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। अन्यथा शिवसेना अटल आवास निवासियों को लेकर जन आंदोलन करेगी।
धर्मेंद्र यादव शिवसेना भानुप्रतापपुर