
रायगढ़:-शहर की खस्ताहाल सड़कों में से एक गोवर्धनपुर वार्ड की सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री व पूर्व लैलूँगा विधायक भाजपा सत्यानंद राठिया आज जिला कलेक्टर भीम सिंह के पास आये।
उनके साथ कई ऐसे क्षेत्र वासी भी आये थे,जिनके घर गोवर्धनपुर में बनी कालोनियों में स्थित है। यहां आए लोगों की माने तो बोइरदादर से गोवर्धनपुर तक आने वाली सड़क जो नगर पालिक निगम व जिला प्रशासन के लापरवाही की वजह से आधी अधूरी बना कर सालों से छोड़ दी गई है। यहां आधा दर्जन कालोनियां स्थित है जिनमे हजारों लोग रहते है। यहां एक तो सड़क खराब है दूसरी रहवासी क्षेत्र से भारी वाहनों का लगातार आना जाना लगा रहता है जिससे आये दिन हादसे होते रहते है। खासकर ऐश्वर्ययम कालोनी के लोगों को बड़ी परेशानी होती है।
इस बाद को ध्यान में रखकर हम सब ने अपनी समःया सत्यानंद जी के पास रखी हमने बताया कि कई बार प्रशासन और नगर निगम आयुक्त को आवेदन दे चुके है परन्तु सड़क निर्माण नही हुआ नही भारी वाहनों की आवाजाही कम हुई।
इधर क्षेत्र वासियों के साथ आये श्री राठिया ने बताया कि सबकी मांग के अनुरुप कलेक्टर साहब से मिलने आये थे उंन्होने आश्वसन दिया है, जल्दी ही समश्या का निराकरण करेंगे। वास्तव में क्षेत्र के लोग दुर्घटना और प्रदूषण से काफी परेशान है।।