रायगढ़िया हन राजा तो हमन रबो -नितिन दुबेरायगढ़ वाला राजा गाना के लिए विधायक ने भी  किया फरमाइश

आप की आवाज
*रायगढ़िया हन राजा तो हमन रबो -नितिन दुबे*
*रायगढ़ वाला राजा गाना के लिए विधायक ने भी  किया फरमाइश*
*हजारों की भीड़ मे महिलाओं युवाओं व बुजुर्गों, बच्चों ने भी सुबह तक कार्यक्रम का आनंद लिया*
रायगढ़=दुर्गा पूजा नवरात्रि के सप्तमी रात से अष्टमी सुबह तक नितिन दुबे सुपर स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से श्री श्री बूढ़ी माई दुर्गा उत्सव समिति ने किया कार्यक्रम रात्रि 10:30 बजे से आरंभ हुआ जिसमें शरद दास, संजय चौहान ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए कार्यक्रम में शमा बांधा तत्पश्चात रायपुर से आई गायिका शर्मीली ने जैसे ही स्टेज पर *तोला दुर्गा कहो की काली* गीत गाया पूरा माहौल ही भक्ति मय हो गया फिर जैसे  रायगढ़ वाला राजा ने स्टेज में माइक थामा उसके बाद तो कार्यक्रम का महौल‌ ही बदल गया उपस्थित विधायक ने भी उनसे फरमाइश की कि रायगढ़ वाला राजा गीत को सुनना चाहेंगे फिर क्या पूरे माहौल में एक नई ऊर्जा दिखने लगी पूरा कार्यक्रम के दौरान *जोर से गाहा नि गाहा तो मजा केसे आहि बोलकर सुपरस्टार ने लोगों का खूब प्यार लिया* उसके बाद छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार नितिन दुबे ने सुबह तक महिलाओं युवाओं को अपने गीत संगीत में सुबह तक खूब नचाया कार्यक्रम के दौरान सुपरस्टार नितिन ने बताया अपने संघर्ष के समय में रायगढ़ में  दुकानों की सेल हेतु विज्ञापनों में अपना स्वर देते थे तत्पश्चात उनकी मुलाकात  दिलीप षडंगी से हुई दिलीप षडंगी ने उन्हें अपना घर बुलाया और उनकी दमदार आवाज से प्रभावित होकर उन्हें छत्तीसगढ़ी गानों में पहला ब्रेक दिया इस कारण दिलीप षडंगी  को अपना गुरु व आदर्श मानते हैं महिला शक्ति व नारी शक्ति को प्रणाम करते हुए उन्होंने बताया कि रायगढ़ में चक्रधर समारोह के बाद उनका पहला स्टेज शो प्रोग्राम आज कोष्टापारा नया गंज में पहली बार हो रहा है और यहां के श्रोताओं से वे काफी प्रभावित हुए क्योंकि मौसम को देखते हुए भी उनका इंतजार किया गया  देर रात्रि  कार्यक्रम होने के बाद भी सुबह तक महिला युवा बुजुर्ग बच्चे उनके साथ झूमते रहे कार्यक्रम के दौरान *शिरडी वाले साईं बाबा, काली माता, दुर्गा माता, महिषासुर वध जैसे झांकियों* ने भी लोगों को काफी प्रभावित किया इस दौरान छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार नितिन दुबे ने उनकी स्वयं की गीत पर लोगों को झूमने नाचने  के लिए मजबूर किया जिसमें उनके द्वारा गाया गया गाना *सांचा है दरबार मां, मुनगाकाड़ी, हाय रे हाय मोर कोचईपान, चंदा रे ,दिल देदे दिल लेले दुर्ग वाली रे* जैसे गीतों को गाया रायगढ़ वाला राजा विधायक जी के मांग के बाद पब्लिक डिमांड के कारण कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर जब गाने लगे तब पब्लिक के बीच से रीना बेहरा महिला ने जब स्टेज पर चढ़कर इस गीत पर डांस किया तो स्वयं नितिन दुबे अचंभित हो गए उनकी टीम के सारे सदस्यों ने उस महिला का नृत्य देखा और खूब सराहा और अंतिम मैं महिला बच्चों ने सुपरस्टार के साथ खूब सेल्फी ली   उन्हें देखते हुए सुपरस्टार ने भी उनके साथ सेल्फी ली और एक वीडियो बनाया और बताया कि यूट्यूब चैनल के नितिन दुबे ब्लॉक पर वह इसे डाउनलोड करेंगे इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार एवं पूर्व सभापति सलीम निहारिया ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया सुपरस्टार नितिन दुबे ने स्थानीय पार्षद प्रभात साहू वाह श्री श्री बूढ़ी मां दुर्गा उत्सव समिति की भी प्रशंसा की और उन्हें कार्यक्रम के लिए दिल से धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button