
रायगढ़।मिली सूत्रों के जनकारी के अनुसार खनिज विभाग ने सारंगढ़ क्षेत्र के कंटगपाली में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से उत्खन्न करने वाले लोगो पर कार्यवाही किया है , आपको बता दे की माइनिंग विभाग ने अबैध रूप से उत्खन्न में शामिल दो पोकलेन को भी किया जप्त किया है ,यह कार्यवाही सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक और खनिज इंस्पेक्टर राकेश वर्मा के द्रारा किया गया है अवैध उत्खनन करते दो पोकलन को जप्ती के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है वही खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब अबैध उत्खन्न के मामले हो या खनिज से जुड़ा कोई भी मामला खनिजविभाग के द्रारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी













