
रोड किनारे उगी झाडि़यो की कराई गई सफाई
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन-सरखोर में रोड किनारे रोड किनारे घास व झाडि़या बड़ी मात्रा में उग आई थी। जिसकी वजह से आने-जाने वाले स्थानीय राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। राहगीरो की परेशानी को देखते हुएआपकी आवाज में 21 नवम्बर की अंक में सड़क किनारे उगी झाडि़यो से हादसे की आशंका नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग ने संज्ञान में लेकर खबर प्रकाशित होने के एक दिन बाद 24 नवम्बर को सड़क किनारे उगी झाडि़यों की साफ-सफाई कराई गई।
विदित हो कि लवन-सरखोर मार्ग की रोड को तीन साल पहले बनाई गई थी। यह रोड प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत आने वाली रोड है। रोड बनने के बाद सड़क किनारे घास व झाडि़या उग आई थी। जिसकी वजह से स्थानीय राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। राहगीरों की परेशानी को देखते हुए आपकी आवाज ने उक्त खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। समाचार प्रकाशन के बाद विभाग ने संज्ञान में लेकर रोड किनारे उगी घास व झाडि़यों की सफाई कराई जा रही है। वही, स्थानीय राहगीरों ने मांग किया है कि झाडि़यों की साफ-सफाई के साथ-साथ गढ्ढे हो चूके जगह को भरने की मांग लोगों के द्वारा किया गया। जिससे की आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी न उठानी पड़े।