
खरसिया के ग्राम खोरसीपाली में बीती देर रात्रि हुई लगभग 6 लाख की चोरी
कीमती जेवर, नकदी रकम व मोबाइल हुआ पार
खरसिया। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम खोरसीपाली में बीती रात्रि लगभग 2 से 2.30 बजे के बीच चोरों ने जेवर, नगदी रकम व मोबाइल सहित करीब 6 लाख की चोरी को अंजाम दिया है वही घर वालों को रात्रि में ही जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होने खरसिया पुलिस को इसकी सूचना दी। खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर, घटना स्थल का मुआयना किये
वही डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे घर तथा आसपास खोजबीन की, जहां एक संदिग्ध को थाना पकड़कर लाया गया है, जिससे पूंछतांछ चल रही है। वही घरवालों व आसपास मोहल्ले वासियों से भी पूंछतांछ की जा रही हैवही घर मालिक एकनाथ पटेल के बताए अनुसार लगभग 6 लाख की चोरी को चोरो ने अंजाम दिया है।