खरसिया के व्यपारियो ने कहा हमारा भरोशा जय व्यापार पैनल के युवा प्रत्याशियों तरुण व अमित पर

तरुण अग्रवाल व अमित रतेरिया के पक्ष में आगे आ रहे सभी वर्ग के व्यवसायी
युवाओं,के साथ साथ सभी वर्ग के व्यपारियो में खासा उत्साह, तो वरिष्ठजन का भी मिल रहा आशीर्वाद व मार्गदर्शन
रायगढ़। चेंबर चुनाव में जय व्यापार पैनल के युवा प्रत्याशी तरुण अग्रवाल व अमित रतेरिया के पक्ष में सभी वर्ग के व्यवसायी आगे आ रहे हैं। शहर के साथ जिलेभर में उनके पक्ष में माहौल बना हुआ है। युवा व्यापारी तो खासे उत्साहित हैं ही, वरिष्ठजन भी खुद होकर आगे आकर आशीर्वाद के साथ मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। बुधवार को खरसिया पहुंचे जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी तरुण व अमित के पक्ष में जिस तरह माहौल दिखा, उससे लगने लगा कि इस बार चेंबर चुनाव में परिवर्तन की लहर चल रही है। रायगढ़ व खरसिया के व्यवसायियों ने दोनों युवा प्रत्याशियों को सर आंखों पर बैठाकर खुद व्यापारियों के पास लेकर गए और दोनों युवाओं की खासियत बताते हुए चुनाव में समर्थन मांगा।
चेंबर चुनाव में इस बार परिवर्तन की लहर दिख रही है। जीएसटी सहित अन्य परेशानियों से जूझ रहे व्यापारियों में एक ओर पूर्व पदाधिकारियों व कर्ताधर्ताओं के रवैए से नाराजगी दिखाई दे रही है, तो दूसरी ओर युवा प्रत्याशी तरुण व अमित के चुनावी मैदान में उतरने से व्यापारियों में एक तरह से आशा की किरण भी जग रही है। यही कारण है कि दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में जिलेभर में जबर्दस्त माहौल बना हुआ है। खरसिया में तो युवा, वरिष्ठजन जिस तरह उत्साहित नजर आए, उससे परिणाम काफी हद तक उनके पक्ष में आता दिख रहा है। इसके पहले भी इसी तरह का नजारा सरिया, बरमकेला, सारंगढ़ आदि क्षेत्रों में दिखने को मिला था। इसका सबसे प्रमुख कारण युवा प्रत्याशियों का सौम्य चेहरा, विनम्र व्यवहार, मिलनसार व हंसमुख मिजाज है। दूसरा कारण यह भी है कि दोनों की ही पृष्ठभूमि राजनीतिक न होकर समाजसेवा है। समाजसेवा के क्षेत्र से व्यवसाय में नाम कमा रहे तरुण व अमित से व्यापारियों में एक आस जगी है कि अब चेंबर में राजनीति नहीं होगी। व्यापारियों की समस्या का समाधान पूरी गंभीरता के साथ किया जाएगा, जिसका आश्वासन भी ये युवा प्रत्याशी दे रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से ये रहे साथ
जय व्यापार पैनल के उपाध्यक्ष व मंत्री पद के प्रत्याशी क्रमश: तरुण अग्रवाल व अमित रतेरिया के साथ खरसिया में जनसंपर्क के दौरान रायगढ़ से सिद्धांत अग्रवाल (मोनी), बंटी भैया, संदीप ननकानी, महेश भी गए हुए थे, जिन्होंने वहां के माहौल के बारे में बताया। वहीं खरसिया से पत्रकार अशोक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, प्रेम भैया आदि ने दोनों युवा प्रत्याशियों को साथ लेकर व्यापारियों से मुलाकात करवाई। इस दौरान दोनों ही युवा प्रत्याशियों ने जीएसटी सरलीकरम सहित व्यापारियों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अपनी योजनाओं को रखा, जिसका खासा प्रभाव व्यापारियों में दिखा। इस दौरान तरुण अग्रवाल ने एक बार फिर रायगढ़ में चेंबर भवन के निर्माण पर जोर देते हुए इस विषय पर व्यापारियों की राय मांगी, जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए कहा कि अभी तक यहां चेंबर भवन बन जाना चाहिए था, लेकिन पूर्व के पदाधिकारियों ने इस ओर मजबूती से सार्थक पहल नहीं की, यह रायगढ़ के लिए विडंबना की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button