खरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम लोढ़ाझर के शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल परीसर में सरपंच के द्वारा जेएसडब्ल्यू (jsw) नहरपाली से रॉबिट्स को ट्रकों के द्वारा किया जा रहा था डंप।

सरपंच की मनमानी और स्कूल परिसर की दुर्दशा देख आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध।।

रायगढ़/ खरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत लोढ़ाझर में सरपंच के मिली भगत से गांव के सरकारी स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में गढ्ढो की भराई में मुरूम की जगह भारी मात्रा में रॉबिट डंप कर पाटा जा रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बच्चे जो की पढ़ाई के बाद लंच के समय खेल के लिए मैदान में जाते है जहा वो खेल सके सरपंच को गावो के लोगो द्वारा जो उसमे गड्ढे हो गए थे उसमे मुरूम पाटने के लिए कहा गया था ताकि बच्चो को कोई परेशानी न हो और बच्चे खेल सके लेकिन गांव के ही सरपंच ने अपने फायदे के लिए रॉबिट् (काली डस्ट) को डंप कराया जा रहा था जो की जेएसडब्ल्यू नाहरपाली से लाई जा रही थी जिसकी न एनओसी मिली नही पर्यावरण विभाग से कोई परमिशन ली गई और अपने धौंस के साथ ही गावो के लोगो के बिना सूचना डंप करा दी गई और ग्रामीणों के बहुत विरोध के बाद डंप रुकी, इस तरह से डंप कर शासन के नियमो का उलंघन कर उनको ठेंगा दिखाया जा रहा है जबकि कलेक्टर द्वारा अवैध डंप पर कानूनी कार्यवाही की शक्त निर्देश भी दिए गए है गावो के लोगो के द्वारा इसकी विरोध की गई तब जाके अवैध डंप रोकी गई, इस तरह से कही पर भी डंप कर नियमो की धज्जियां उड़ा रहे न ही नियमो का पालन किया जा रहा है अब तो इनके हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है की स्कूल तालाब मुख्य मार्ग सहित सार्वजनिक निस्तार भूमि पर कही भी औद्योगिक मल डंप कर दिया जा रहा है।।
बहरहाल पर्यावरण अधिकारी जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं वही अनुविभागीय अधिकारी भी मामले को संज्ञान ले चुके हैं तथा कार्यवाही करने की बातें कहीं जा रही अब यह देखना लाजमी होगा कि सरपंच द्वारा मनमानी पूर्वक जो स्कूल परिसर की दुर्दशा की है उसे पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button