
खरीफ विपणन 2020-21 में धान एवं मक्का उपार्जन की तिथि निर्धारित, 31 मई 2021 तक समर्थन मूल्य एफ.ए.क्यू मक्का 1850 रुपए प्रति क्विंटल की दर होगी खरीदी, जिले में 29 समितियों में 6306 किसान है पंजीकृत
जशपुरनगर 27 अप्रैल 2021/ भारत सरकार द्वारा निर्धारित एक समान विनिर्दिष्टियों के अनुसार पंजीकृत किसानों से मक्का का उपार्जन शासन द्वारा निर्धारित मानक गुण्वत्ता की सहकारी पंजीयन समिति में क्रय की जावेगी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान एवं मक्का उपार्जन की निर्धारित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन 2020-21 के लिए औसत अच्छी किस्म एफ.ए.क्यू के मक्का के उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य 1850 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। खरीफ विपणन 2020-21 के दौरान राज्य के किसानों से मक्का की खरीदी 1 दिसंबर 2020 से 31 मई 2021 तक की जाएगी। मक्का खरीदी की अधिकतम सीमा 10 क्विंटल प्रति एकड़ लिकिंग सहित निर्धारित है। मक्का का उपार्जन सहकारी समिति के माध्यम से छत्त्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेषन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीेय है कि जषपुर जिले में 29 समिति में 6306 किसान पंजीकृत है। इनमें पत्थलगांव में 262, किलकिला में 330, केराकच्छार में 165, तमता में 88, घरजियाबथान में 11, लुडेग में 466, बगीचा में 781, कुर्रोग में 678, शाहीडांड में 250, पंडरापाठ में 261, सन्ना में 430, सोनक्यारी में 117, कोतबा में 85, बागबहार में 460, कोनपारा में 117,गंजियाडीह में 71, जामझोर में 48, कांसाबेल में 368, चोंगरीबहार में 147, भागोरा में 105,षब्दमुडा में 191, कुनकुरी में 169, नारायणपुर में 71, दुलदुला में 62, गोरिया में 96, आरा में 15, गम्हरिया में 78 आस्ता में 132 एवं मनोरा में 237 किसान शामिल है।