
कानपुर देहात. एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां खाकी ने महिलाओं की मर्यादा की सारी सीमाएं तार-तार कर दी है. अभी लखीमपुर की घटना को चंद रोज भी नहीं हुए कि योगी की पुलिस ने फिर अपना आपा खो दिया है. मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के गांव दुर्गदास पुर का है. जहां संबंधित चौकी इंचार्ज उनि. महेन्द पटेल और चार सिपाहियों ने एक परिवार पर कहर ढहा दिया. बिना महिला कांस्टेबल के पीड़ित के घर दबिस देने पहुंचे.














