
Japan Yamaguchi State: दुनिया पिछले करीब 2 वर्ष से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जूझ रही है. विभिन्न देशों की सरकारें इस संक्रमण से निपटने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. इसी बीच एक हैरान कर देने वाला वाक्या जापान में सामने आया है. यहां के एक राज्य में कोविड रिलीफ फंड की राशि लोगों को वितरित की जानी थी, लेकिन गलती से पूरी रकम एक शख्स के एकाउंट में चले गई.