खाद,बीज के कालाबाजारी रोकने के लिए जन आंदोलन…


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-23.6.22
शिवसेना द्वारा खाद,बीज के कालाबाजारी रोकने के लिए जन आंदोलन कर किसनो को उचित मूल्य पर खाद,बीज दिलाने का मांग किया—
पखांजूर–
विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत शिवसेना द्वारा प्रदेश में खाद बीज की हो रही किल्लत, खाद बीज की कालाबाजारी को लेकर जन आंदोलन कर प्रदेश के किसानों को उचित मूल्य पर खाद ,बीज उपलब्ध कराने की मांग किया जा रहा है। जिसके लिए शिवसेना कार्यकर्ता किसान सहकारी समितियों में जाकर किसानों से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखकर उनकी समस्याओं को तत्काल दूर कराने हेतु मांग किया जा रहा है। क्योंकि सहकारी समिति में खाद ,बीज, कीटनाशक समय पर नहीं मिल पा रहा है। और वही खुले बाजार में तत्काल अधिक दर पर खाद और बीज उपलब्ध हो जा रहा है ।अगर किसानों को सही समय पर सहकारी समितियों के माध्यम से खाद बीज नहीं मिल पाएगा तो क्षेत्र के किसान किसानी में पिछड़ जाएंगे ।और अगर किसान बाहर से खाद, बीज, कीटनाशक खरीदते हैं तो उन्हें शोषित होना पड़ेगा। शिवसेना सरकार से मांग करती है कि सरकार अविलंब प्रदेश के किसानों को उचित दर पर सहकारी समितियों के माध्यम से खाद, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराएं ।शिवसेना दुर्गुकोंडल इकाई द्वारा किसानों की समस्याओं को जानने हेतु दुर्गुकोंडल ब्लॉक के किसान सहकारी समितियों का दौरा किया गया एवं किसानों की खाद बीज की समस्याओं को दूर करने की मांग किया गया सर्वप्रथम शिवसेना कार्यकर्ता दमकशा , हटकुंदल सहकारी समिति गए ।जहां पर उन्होंने किसानों से मुलाकात कर किसानों की खाद ,बीज ,कीटनाशक की समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा।और खाद बीज की समस्याओं को दूर कराने की मांग किया गया। शिवसेना विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि दुर्गुकोंडल ब्लॉक के किसान सहकारी समितियों में हो रहे हैं खाद, बीज एवं कीटनाशक की कमी को तत्काल सरकार दूर करें। अन्यथा शिवसेना क्षेत्र के किसानों को साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ करेगी।