खाद आने की खबर पर जुटे 8 गांव के किसान, नहीं मिला तो सोसायटी पर ताला, 40 घंटे का धरना

अंबागढ़ चौकी. कई गांव के किसान खाद के लिए परेशान हैं। कृषि प्रधान वनांचल में किसानों को पहले बीज के लिए तरसना पड़ा और अब खाद के लिए। ऐन किसानी के समय सिस्टम के लाचार व्यवस्था से तंग आकर आठ गांव के किसान लामबंद हो गए। मोहला विकासखंड के ग्राम मटेवा खाद वितरण केंद्र में खाद आने की सूचना पर 8 गांवों के किसान जुट गए। जब सोसाइटी पहुंचे, तो खाद नहीं मिला। ऐसे में गुस्साए किसानों ने सोसायटी पर ताला जड़ दिया और 40 घंटे तक घेरे रखा। किसानों ने चेतावनी दी है कि सोमवार तक खाद की खेप नहीं पहुंची तो सरकार के खिलाफ किसान एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि 2 दिनों से मटेवा खाद वितरण केंद्र में हंगामे के साथ 8 ग्राम पंचायत के सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीणों ने खाद को लेकर शुक्रवार सुबह से सोसाइटी में ताला लगाते हुए घेराव कर दिया जो आज 4: बजे किसानों ने सोमवार तक खाद का भंडारण नहीं किए जाने की स्थिति में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी देकर अपना प्रदर्शन शिथिल कर दिया है। मुख्य किसानी के समय मौसम के बेरुखी ने किसानों को चिंता में डाल दिया है और ईधर परेशान किसानों के सामने खाद संकट ने किसानी को बेचैन कर रखा है सब्र का बांध टूटने के बाद सैकड़ों किसानों ने खाद्य वितरण केंद्र को ताला जड़ते हुए घेराव कर दिया।

प्राइवेट दुकानों में लूट किसानी के इस समय में सरकारी खाद नहीं मिलने के कारण प्राइवेट दुकानों के संचालक किसानों को लूटने में लगे हुए हैं। क्षेत्र से भारी शिकायत मिल रही है कि प्राइवेट दुकानदार किसानों को निर्धारित मूल्य 6 गुना अधिक रेट पर संबंधित खाद बेच रहे हैं। इस पर अधिकारी मौन बैठे हुए हैं। आंदोलन की चेतावनी मोहला विकासखंड के किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को खाद न मिलने पर आंदोलन की लिखित में सूचना दी है। किसानों ने कहा है कि सोमवार तक खाद मुहैया नहीं कराया गया तो विकासखंड में जगह-जगह सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन करेंगे। निकाला जा रहा हल किसान खाद न मिलने से परेशान हैं। खाद के लिए हल निकाला जा रहा है। जल्दी किसानों को सरकारी खाद मुहैया कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button