
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ के किसानों पर पहले से ही कोरोना की मार पड़ रही है, उस पर महगाई की मार ने परेशान कर दिया है। केन्द्र सरकार ने डीएपी खाद की बोरी पर 600 सौ रूपये से अधिक का इजाफा कर दिया है। जिससे किसानों को इस साल खरीफ सीजन में धान की खेती करने वाले किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी। उक्त बातें ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लवन अध्यक्ष गुरूदयाल यादव ने अपने घर के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए कहा। श्री यादव ने कहा कि केन्द्र की सरकार किसान विरोधी है, खाद एवं पेट्रोल-डीजल के दामों बेतहाशा वृद्वि किया जा रहा है, जो कि किसानों व आम जनताओं के लिए कोरोना काल में दोहरी मार साबित हो रही है। कोरोना काल में किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न होगी। पिछले डेढ़ महिने से लाॅकडाउन से आर्थिक मोर्चे पर भी बेहाल हो रहे किसानों के लिए यह बड़ा झटका है। हाल ही में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृृद्वि हुई है। इसके बाद खाद के दाम में बढ़ोतरी ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है। इससे किसानों में भारी असंतोष व्याप्त है। खाद की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग को लेकर ब्लाॅक अध्यक्ष गुरूदयाल यादव ने अपने घर के बाहर तख्ती लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग किया गया। श्री यादव ने आगे कहा कि केन्द्र की सरकार ने किसानों पर कोरोना काल में अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। वही, किसान पहले से ही महंगाई से परेशान है। ऊपर से पेट्रोल-डीजल के बेतहाशा बढ़ते दामों से किसान हलाकान है। खाद पर बढ़ाई गई कीमत को वापस नहीं लिया गया तो केन्द्र सरकार के विरोध में व्यापक धरना प्रदर्शन किया जावेगा।














