
खाद विभाग ने फिर की कार्यवाई….. तय समय के बाद दुकान खोलने और जो दुकानदार मास्क ना लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते पाए जाने पर लगा 7500 रू का जुर्माना
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – तय समय के बाद दुकान खोलने और जो दुकानदार मास्क ना लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते पाए जाने पर लगा जुर्माना राजगामार ग्राम पंचायत में तय सीमा के बाद दुकान खोलने पर 3500 सौ रुपए का जुर्माना किया गया और सीतामढ़ी कोरबा में 4000 हजार रुपए का दुकानदारों से जो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे उनके ऊपर किया गया जुर्माना।
समय सीमा के बावजूद दुकानें खोलने वाले दुकानदारों को जिला प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दे दी थी कि अब अगर मनमर्जी से दुकान खोली तो सीधे मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जिला में आज 12 अप्रैल से लॉक डाउन घोषित होने के बावजूद भी सोमवार को बाजार में दुकानें खुली रही। हालांकि दुकानों के खुले रहने का यह सिलसिला तय समय के बाद भी देखने को मिला ।
➡️खाद विभाग से एफएसओ विकास भगत, आर आई देवांगन, खाद निरीक्षक शुभम मिश्रा ने की कार्यवाही इसके बाद अधिकारियों ने सक्रियता से दुकानों को बंद कराया।