बजट में महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं :रिकी पाण्डेय

रायगढ़। जिला काग्रेस कार्यकारणी सदस्य रिकी पाण्डेय ने भाजपा पर गभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए बजट में ऐसा कुछ भी नहीं दिया है जबकि बजट पेश करने वाली एक महिला थी जबकि उनको महिलाओ के खाश तौर पर ध्यान देना चाहिए था जबकि घर परिवार चलाने में सबसे ज्यादा महिलाएं कि भूमिका रहती है श्रीमति पाण्डेय ने कहा कि आम महिलाओं की नजर में ज्वेलरी कपड़े, हीरे ,फोन ,मोबाइल, चार्जर सस्ता होने से उनके घर के बजट पर कोई खास फर्क नहीं वही कर देने वाली महिलाओं को भी टैक्स में कोई राहत नहीं मिली है इसलिए वह मायूस है देश के आम बजट से आधी आबादी महिलाओं को काफी उम्मीदें थी महंगाई के लगातार बढ़ने से महिलाओं के किचन का बजट गड़बड़ा रहा है ऐसे में वह उम्मीद कर रही थी कि घर में रोज इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दाम कुछ कम होंगे l
पेट्रोल गैस सिलेंडर व खाद्य वस्तुओं के सस्ता होने से उन्हें कुछ लाभ मिलेगा l लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ l इस बजट को सुनने के बाद हम ग्रहणीया तो खुद को ठगा महसूस कर रही हैं l ग्रहणीया काफी निराश हैं इस बजट को सुनकर l
यह बजट ग्रहणयों के लिए मायूसी भरा है घर का बजट बढ़ने से रोका रोका जा सके ऐसा कुछ भी नहीं है l
महंगाई को लेकर बजट में ऐसे कदम उठाने चाहिए थे, जिनसे मध्यमवर्गीय परिवारों को कुछ राहत मिल सके और महिलाओं के लिए घर का बजट संभालना आसान हो सके महिलाओं के लिए रोजमर्रा की वस्तुओं को लेकर घोषणाएं नहीं की गई lमहिलाओं को आयकर में भी छूट नहीं दी गई जबकि महिलाओं को आयकर में छूट मिलनी चाहिए थी यह बजट निराशा पूर्ण बजट है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button