खुज्जी विधानसभा के चिल्हाटी में नव दुर्गा उत्सव समिति के आयोजन में पहुंचे जगजीत सिंह भाटिया

टेमन बोरकर,छुरिया

छुरिया: खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा आयोजित दो दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके उद्घाटन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया रहे।श्री भाटिया ने कहा, आज हमारे नवरात्रि का विशेष दिन पंचमी है।आज माता रानी का विशेष सत्कार किया जाता है।आज माता रानी का रूप स्कंदमाता के रूप में रहता है।एक पौराणिक कथा के अनुसार कहते है।की एक तारक सुर नामक राक्षस का जिसका अंत केवल शिव पुत्र स्कंद( कार्तिक्यो)को युद्ध के लिए प्रशिक्षित करने के लिए स्कंध माता का रूप लिया था। स्कंद माता से युद्ध प्रशिक्षण लेने के बाद भागवत कार्तिक्य ने तारका सुर का अंत किया था। जस झांकी के माध्यम से हमें हमारे समस्त देवी देवताओं का यश गान करने का अवसर प्राप्त होता है। हमे हमेशा धार्मिक आयोजन में सहभागिता करना चाहिए।नवरात्रि के इस अवसर पर माता रानी आप सभी पर कृपा बनाए रखे।आपके जीवन में सुख समृद्धि का वास हो।प्राणियों में विश्वास हो जग का कल्याण हो , बोलो स्कंध माता (दुर्गा) की जय। उक्त कार्यक्रम का अध्यक्षता जीतन लाल चंद्रवंशी ने किया।विशेष अतिथि योगेश त्रिपुरे, विकेश आदे, भगवान नेताम, उमेंदी तारम,हेतराम साहू, आयोजन समिति के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button