
*खुज्जी विधानसभा में विधायक के दावेदारी के लिए नए चेहरे सक्रीय
मुज़्ज़म्मिल खान
छुरिया:राजनांदगांव जिले का खुज्जी विधानसभा अपने राजनैतिक क्रियाकलापों एवं विवादों के कारण पूरे प्रदेश में सुर्खियों में बना रहता है।इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए दावेदारों की सक्रियता बढ़ चुकी है।ऐसा लगता है जैसे खुज्जी विधानसभा में चुनाव बिगुल बज चुका है।भाजपा एवं कांग्रेस के नए-नए दावेदार अपनी सक्रियता दिखाते हुए राजनीति गतिविधियों में दिखाई पड़ रहे है।जिस तरह भाजपा प्रदेश एवं विधानसभा में विपक्ष में बैठी हुई है।जो खुज्जी विधानसभा में स्थानीय जनहित के मुद्दे पर निष्क्रिय नजर आती है।वही सक्रियता दिखाते हुए नए चेहरे में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू,जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, पूर्व प्रदेश भाजयुमो मंत्री श्री जगजीत सिँह भाटिया,दिनेश साहू,अम्बागढ़ चौकी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष काशी निषाद अग्रिम पंती में है।इसी तरह सत्ताधारी दल के विधायक की कुर्सी को हिलाते हुए छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा,जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव चुम्मन साहू,अम्बागढ़ चौकी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ये सभी कतार में है।चुकी खुज्जी विधानसभा में राजनीतिक समीकरण बनते और बिगड़ते रहता है।जिसका उदाहरण वर्तमान के एक राजनीतिक घटना क्रम में देखने को मिला।जिसकी वजह से वर्तमान विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष का परिवार अपनी व पार्टी की छवि खराब करते हुए इस दौड़ से बाहर हो सकते है।साथ ही क्षेत्र के लोगो मे परिवर्तन की सुबगुहाट एवं नए चेहरे को मौका देने की बात कही जा रही है।खुज्जी विधानसभा का एक बहुत बड़ा राजनीतिक फैक्टर साहू समाज की लॉबी भी दिखाई पड़ती है।जिसकी वजह से दोनों पार्टी साहू समाज के नए चेहरों को मौका दे सकती है।