
खुद को डॉक्टर बताकर नर्स को फंसाया : शादी डाट कॉम के जरिए दिया शादी का झांसा, फिर कई सालों करता रहा दुष्कर्म, पढ़िए पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खुद को एम्स का डॉक्टर बता कर प्राइवेट अस्पताल की नर्स से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी वार्ड ब्वॉय ने खुद को डॉक्टर बताकर नर्स से दोस्ती की। इसके बाद शादी करने की बात कहकर दो साल तक उससे संबंध बनाता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी से पीड़िता की पहचान शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी।मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
शादी डॉट कॉम से हुई थी दोनों की पहचान
पीड़िता ने थाने में शिकायत की है कि ‘शादी डॉट कॉम में उसकी प्रोफाइल डली हुई थी। प्रोफाइल के माध्यम से सिलयारी निवासी युवक ने उससे संपर्क किया। उसने खुद को एम्स का डॉक्टर बताया। आरोपी का नाम नीलेश मांडे है। शादी के लिए दोनों राजी भी हो गए। इसी बीच आरोपी, उसे अभनपुर इलाके में अपने परिचित के घर लेकर गया, जहां शादी का झूठा वादाकर उसके साथ संबंध बनाया।
आरोपी लगातार 2 साल तक दुष्कर्म करता रहा। नर्स को जब मालूम हुआ कि आरोपी डॉक्टर नहीं बल्कि दो साल पहले किसी प्राइवेट अस्पताल में वार्ड ब्वॉय था। उसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित नर्स की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
आरोपी गिरफ्तार
वहीं अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि, थाने में एक नर्स से दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज हुई थी। आरोपी नीलेश मांडे ने पीड़िता से शादी करने की बात कहकर और खुद को डॉक्टर बताकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।