14545 पर एक काल कर नगर निगम से संबंधित बनवा सकते हैं प्रमाण पत्र

जन्म, मृत्यु विवाह और निवास प्रमाण पत्र सहित 13 प्रमाण पत्र बनाकर घर पहुँच की मिल रही सुविधा

रायगढ़। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मितान का लाभ नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को मिल रही है सिर्फ एक कॉल करने पर जन्म मृत्यू विवाह और निवास प्रमाण पत्र सहित 13 प्रकार की प्रमाण पत्र बनाकर घर पहुंच सुविधा का लाभ मितान दे रहे हैं।
मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मितान योजना की शुरुआत की है इसमें 14545 पर कॉल करने पर नगर निगम से संबंधित 13 प्रकार की सेवाएं सिर्फ एक कॉल पर घर पहुंच सुविधा के साथ उपलब्ध कराई जा रही है शुक्रवार को नोडल एवं विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर निगम कमिश्नर श्री संबित मिश्रा ने मितान योजना की समीक्षा की एवं इसका नगर निगम क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों तक सेवाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए। योजना के तहत अब नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निवासरत लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे सिर्फ एक कॉल करना पड़ेगा और मितान खुद आकर संबंधित दस्तावेजों का स्केन करेंगे और प्रमाण पत्र बनने पर लोगों को घर पहुंचा कर देंगे इसके लिए शहर वासियों को सिर्फ ₹50 शुल्क देना पड़ेगा। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 13 प्रकार के सरकारी सेवाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाया जाएगा। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र ,विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार,विवाह प्रमाण पत्र सुधार,दुकान एवं स्थापना पंजीयन गुमास्ता लाइसेंस,मूल निवासी प्रमाण पत्र,अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र,पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,नकल भूमि दस्तावेज हेतु, भूमि जानकारी आदि जैसे दस्तावेज घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। मितान योजना से शहरवासियों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मितान की पोस्टिंग की गई है। इनमें नागरिकों को एक हेल्पलाइन नंबर 14545 पर संपर्क करना होगा। इसके बाद घर पर मितान आकर सभी विवरणों को दस्तावेजों को एकत्रित कर स्कैन करेंगे। इसके अलावा दस्तावेजों को सत्यापित करेंगे। इसके पश्चात तय समय सीमा पर नागरिकों को प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

प्रमाण पत्र में लगने वाले दस्तावेज

1 आधार कार्ड,जन्म प्रपत्र,पासपोर्ट,सिफारिश पत्र फ़ोटो ,शपथ पत्र,चालान,प्रपत्र 10 ,
2 मृत्यु प्रमाण पत्र अंतर्गत मृत्यु सूचना प्रपत्र,आई डी प्रूफ,सिफारिश पत्र,पोस्टमार्टम रिपोर्ट,एफ आई आर कॉपी
3 विवाह प्रमाण पत्र अंतर्गत आधार प्रमाण पत्र,शपथपत्र
4 जन्म प्रमाणपत्र सुधार अंतर्गत एप्लिकेशन ,शपथपत्र,जन्म प्रमाणपत्र,फ़ोटो आई डी,
5 मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार अंतर्गत आई डी प्रूफ,शपथपत्र,मृत्यु प्रमाणपत्र,चालान नगद या यूं पी आई
6 विवाह प्रमाण पत्र सुधार अंतर्गत
विवाह प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,शपथ पत्र
7 दुकान एवं स्थापना पंजीयन गुमास्ता लाइसेंस अंतर्गत
सम्पत्ति कर रशीद,किराया अनुबंध,आधार,कोई भी आईडी प्रूफ़,चालान,व्यापार लायसेंस,खाद्य लायसेंस,गोमस्ता प्रपत्र,संपत्तिकर रसीद,आधार कार्ड,पैनकार्ड,पुराना लायसेंस प्रतिलिपि,बैंक भुगतान रसीद
8 मूल निवासी प्रमाण पत्र अंतर्गत
सपथ पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,मार्कशीट
9 अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र अंतर्गत शपथ पत्र,निवास-पहचान का पत्र,जाती का प्रमाण
10 पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र अंतर्गत शपथ पत्र,निवास-पहचान का पत्र,जाति का प्रमाण
11 आय प्रमाण पत्र अंतर्गत
शपथ पत्र,आय का प्रमाण,पहचान प्रमाण
12 नकल भूमि दस्तावेज अंतर्गत
आवेदन पत्र,पहचान प्रमाण
13 भूमि जानकारी अंतर्गत
खसरा,खतौनी,खसरा नक्शा,चालान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button