खेत-डांड़ में हल चलाने की बात को लेकर एक राय होकर डंडा, तीर-धनुष, बिसार, सौर प्लेट लोहा से मारपीट कर, अमर्यादित व्यवहार कर, धमकी देते हुये जान से मारने की नियत से प्राणघातक चोंट पहुंचाने वाले 05 पुरूष एवं 03 महिला को थाना बगीचा पुलिस ने किया गिरफ्तार

⏺️ थाना बगीचा में आरोपीगण कन्दरू राम, रामदेव राम, बिफना राम, रामसाय राम, कलुआ राम एवं अन्य 03 महिलाओं के विरूद्ध अप.क्र. 108/2022 धारा 147, 148, 149, 294, 506 (बी), 323, 307 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना बगीचा क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला ने दिनांक 04.07.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह उक्त दिनांक के प्रातः 07 बजे अपने पति अनिल कुमार, ससुर एवं टैक्टर चालक (वाहन सहित) अपने खेत-डांड़ को जोतवाने हेतु गई थी, ट्रैक्टर चालक डांड़ को जो रहा था एवं उसके ससुर अरहर के बीज को खेत में फेंक रहे थे। प्रार्थिया एवं उसका पति खेत में पड़े पत्थर का हटा रहे थे तभी लगभग 08ः30 बजे आरोपीगण कन्दरू राम, रामदेव राम, बिफना राम, रामसाय राम, कलुआ राम एवं अन्य 03 महिला क्रमषः श्रीमुन्नी बाई, सुकवारी बाई, फुलमति बाई अपने हाथ में डंडा, तीर-धनुष, बिसार, सौर प्लेट लोहा लेकर आये एवं वे सभी एक राय होकर हमारे जमीन में क्यों फसल लगा रहे हो कहकर अमर्यादित व्यवहार कर अपने साथ लाये औजार से जान से मारने की नियत से मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाये। मारपीट करने से प्रार्थिया के सिर, अनिल राम के हाथ, पैर, सिर एवं ससुर के बांया सिर में गंभीर चोंट आई है। ट्रैक्टर चालक के सिर एवं चेहरा में चोंट लगा है। घटना के पीड़ितों का ईलाज शासकीय अस्पताल बगीचा एवं अंबिकापुर में चल रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 506 (बी), 323, 307 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान थाना बगीचा पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिष देकर प्रकरण के सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, एवं पूछताछ उपरांत उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार को जप्त किया गया। आरोपीगण 1- कन्दरू राम उम्र 40 साल, 2- रामदेव राम उम्र 30 साल, 3-बिफना राम उम्र 30 साल, 4-रामसाय राम उम्र 50 साल, 5-कलुआ राम उम्र 70 साल एवं महिला 6-श्रीमुन्नी बाई उम्र 27 साल, 7-सुकवारी बाई उम्र 45 साल, 8-फुलमति बाई उम्र 27 साल सभी निवासी सामरबार बिरनी पोखेर थाना बगीचा को दिनांक 06.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक रामसाय पैंकरा, स.उ.नि. नीता कुरे, आर. निखिल उपाध्याय, आर. सुधीर मिश्रा, आर. घुंजू राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

——00——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button