
खैन्दा में नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम खैन्दा (ड) में आयोजित 9 दिवसीय श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम के छठवें दिवस छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू शामिल हुई एवं अतिथियों सहित भगवान श्रीरामचंद्र के फोटो पर पुष्प माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीरामचंद्र जी ने सभी रिश्तों को निभाते हुए आदर्श प्रस्तुत किया है इसलिये उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। हमारे आराध्य प्रभु श्री राम द्वारा स्थापित आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर भवसागर को पार कर सकते हैं। रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है। उन्होंने ग्रामवासियों को नवधा रामायण आयोजित करने पर बधाई दी एवं ऐसे धार्मिक आयोजन हमेशा करते रहने की बात कही जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो। उन्होंने कहा कि रामायण हमे सत्य एवं धर्म के रास्ते पर चलने की सिख देता है एवं प्रभु श्री रामचन्द्र जी का सम्पूर्ण जीवन हमे सत्य, प्रेम , त्याग एवं समर्पण की शिक्षा देता है। उपस्थित जनमानस को परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की भक्ति से हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। रामायण, भागवत कथा, यज्ञ , पूजा पाठ से सुख, शांति मिलती है अतः धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, श्रीमती ललीता यदु जनपद सदस्य ब.बा., मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, अभिषेक पाण्डे महामंत्री, डॉ टेकराम साहू,मनोज बंजारे, रामेश्वर साहू,दीपक ध्रुव, श्रीमती पुष्पा ईश्वर कमल सरपंचजी खेन्दा, नेमसिंह पैकरा, जीतराम पैकरा, प्रताप सिंह निर्मलकर, हेमंत सिंह पैकरा, धन सिंह पैकरा, जन्त राम कैवर्त्य, सेवक ध्रुव, सावित्री गोस्वामी, धनेश्वरी ध्रुव, दिलीप निषाद, महराज जी लीलाधर गोस्वामी श्रद्धालुगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।