
गंगाजल को कलंकित करने वाली भूपेश बघेल की सरकार चाहती है प्रदेश शराब के नशे में डूबा रहे और कमीशन करप्शन से छग को खोखला कर दे :-डॉ. रमन सिंह
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर।छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शराब के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथ लिया और तंज कसते हुए ट्विट किया कि गंगाजल को कलंकित करने वाली भूपेश बघेल कि सरकार यही चाहती है कि पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश शराब के नशे में डूबा रहे ताकि बघेल भ्रष्टाचार और कमीशन से प्रदेश को खोखला कर दें।
डॉ. सिंह ने ट्विट पर आगे यह भी कहा कि शराब कि खपत में छत्तीसगढ़ देश मे पहले नंबर पर है।
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे -05,2019-21 के रिपोर्ट में हुए खुलासे के आधार पर छपी खबर को शेयर करते हुए डॉ. रमन सिंह ने यह ट्विट किया है।
भूपेश बघेल की सरकार अब घर-घर शराब भेजकर छत्तीसगढ़ कि महिलाओं को भी नशे के दलदल में धकेल रही है।
