गंगा नदी में मिली अद्भुत चीज, एक्सपर्ट ने बताया राज

हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के श्रीरामपुर के गंगा घाट पर बेहतरीन दृश्य देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शी अनिकेत झा एवं मनोज सिंह ने दावा किया है कि 2 पत्थरों पर जय श्रीराम लिखा था। जब हाथ में उठाकर देखा तो इन दोनों पत्थरों का अनुमानित वजन 6 किलो से 7 किलो लग रहा था। काले रंग के ये पत्थर नदी में तैरते नजर आए। इन्हें देखने के लिए श्रीरामपुर के गंगा घाट पर स्थानीय व्यक्तियों की भीड़ उमड़ पड़ी। तत्पश्चात, लोगों ने इस पत्थर को गंगा में बहा दिया।

स्थानीय निवासी अन्नपूर्णा दास ने बोला कि उन्होंने रामायण काल में प्रभु श्रीराम द्वारा पत्थरों से सेतु निर्माण के बारे में सुना था, किन्तु आज उन्होंने सच में ऐसा पत्थर देखा, जो जल में उतराता हुआ नजर आया। इस बारे में वैज्ञानिक तथ्य देते हुए पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के वरिष्ठ सदस्य चंदन देबनाथ ने कहा कि अगर पत्थर का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होगा तो पत्थर पानी में तैरता नजर आएगा।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अगर किसी पूजा पाठ के चलते किट्टी रूप से थर्माकोल पर काली सीमेंट का लेप लगाकर यदि ऐसे ऑब्जेक्ट को नदी में प्रवाहित कर दिया होगा तो उस ऑब्जेक्ट के भीतर के हिस्से खोखले होने की वजह से वह पानी में जरूर तैरेगा। चंदन देवनाथ ने कहा कि तथाकथित पत्थर को बिना देखे तथा बिना उसका परीक्षण किए पानी में तैरने के तथ्य के बारे में सटीक तौर पर नहीं कुछ कह सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button