गंदे दिखने वाले ये जानवर भी देते हैं शुभ संकेत, जानें पशुओं से जुड़े शकुन और अपशकुन

जानवरों के संकेत शुभ-अशुभ समय या फिर आपके कार्य की सफलता और असफलता के बारे में पहले से सूचना देते हैं. आइए जानें जानवर को देखना किस स्थिति में शुभ होता और किस स्थिति में अशुभ…

  
2/6

घर में छछुंदर का दिखना

Mole in the house

घर में छछुंदर को देखकर अक्सर लोग घबरा जाते हैं और उसे भगाने लगते हैं. वजह है उसका अजीब होना और विशेष गंध का आना. लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि घर में छछुंदर का दिखना बेहद शुभ माना जाता है. ये मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देती है.

सुअर का दिखना

Seeing a pig in mud

शास्त्रों में कीचड़ में सना हुआ सुअर देखना शुभ माना गया है. लेकिन यही कीचड़ अगर सूखा हो तो अशुभ होता है. कहते हैं कि अगर आप कहीं जा रहे हों और आपने सुअर देख लिया तो आपका काम बनना तय है. हालांकि जाते वक्त सुअर बायीं ओर दिखे तो शुभ और दायीं ओर दिखे तो अशुभ संकेत माना जाता है.

 

बिल्ली दिखने के संकेत

Seeing a cat

अगर आप कहीं जा रहे हैं और बिल्ली आपके सामने कोई खाने वाली वस्तु लेकर आए और म्याऊं बोले तो अपशकुन होता है. लेकिन यही क्रिया आपके घर आते समय हो तो ये शुभ संकेत होता है.

 

कुत्ते का भौंकना

Barking dog

अगर किसी के दरवाजे पर लगातार कुत्ता भौंकता है तो परिवार में धन हानि या बीमारी आ सकती है. रात में कुत्ते का रोना बेहद अशुभ संकेत देता है.

 

बंदर क्या संकेत देता है

what does the monkey signify

कहीं जाते वक्त बंदर बायीं ओर दिखे तो यह शुभ संकेत माना जाता है. ऐसे में आप जिस कार्य के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. शाम के समय यात्रा के लिए निकलें और बंदर दिखाई पड़े तो आपकी यात्रा मंगलमय होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button