
रायपुर। ग्राम रेंगा कठेरा ब्लॉक राजनांदगांव जिला राजनांदगांव कृषक भागवत वर्मा जिसे अधिकारियों ने 11 जून 2021 को मुख्यमंत्री के वर्चुअल बैठक में बुलाकर मुख्यमंत्री से चर्चा करवाइए और मुख्यमंत्री की योजनाओं का उसने महिमामंडन किया…
यूपी भागवत वर्मा अचानक वैष्णो देवी यात्रा पर निकल चला ठीक उस समय उस दिन उसी स्थान पर पहुंच गया जहां पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी विश्राम कर रहे थे यह भागवत वर्मा कैसे राहुल गांधी का घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच गया आश्चर्य की बात है जो जनसंपर्क छत्तीसगढ़ रायपुर ने प्रेस नोट जारी किया उसके अनुसार भागवत वर्मा ने राहुल गांधी को बताया कि मैंने 85000 का गोबर बेचा जिससे मैंने स्कूटी खरीदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के नाम पर जो ₹6000 देने का प्रावधान किया गया उसका भी मैंने लाभ उठाया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं राहुल गांधी भी गदगद हो गया…
अब राहुल गांधी को कौन बताए ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना जो छत्तीसगढ़ शासन ने लागू करने का निर्णय लिया है उसका पंजीयन 1 सितंबर 2021 से प्रारंभ हुआ है जिसका पंजीयन के अंतिम दिन अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 है अभी इसमें प्रति भूमिहीन मजदूर को ₹6000 में जो देने का निर्णय है उसका बजट में कोई प्रावधान नहीं है कोई राशि स्वीकृत नहीं चाहिए है तो फिर भागवत वर्मा इसका लाभ कैसे उठा लीजिए भूपेश बघेल का गजब का मैनेजमेंट है….
बधाई हो भूपेश बघेल के वफादार ब्यूरोक्रेट का और भूपेश बघेल की सरकार का जिन्होंने सफलतापूर्वक यह मैनेजमेंट कर भागवत वर्मा को राहुल गांधी के पास वैष्णो देवी के दर्शन जाने के स्थल पर भेंट करवा दिया.|