
गजब के चोर गजब की पकडाए, भेजे गए जेल
खरसिया। दिनांक २९ सितंबर को खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित केशरवानी डिस्पोजल के गोदाम से १ कार्टून पेपर कप चोरी करने वाले ३ चोर को पकड़कर जेल दाखिल किया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक २९ सितंबर को खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित केशरवानी डिस्पोजल के संचालक राकेश केशरवानी, पिता – राकेश केशरवानी, निवासी – पुराणी बस्ती खरसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की, उसके डिस्पोजल गोदाम से १ कार्टून पेपर कप चोरी हो गया है. घटना की रिपोर्ट पर चौकी खरसिया पुलिस चोरों की सघन पतासाजी जांच पूंछताछ कर रही थी. वही कड़ी पूंछताछ दौरान डिस्पोजल दूकान में ही काम करने वाले रामानंद उर्फ़ नंदू नागे, उम्र – २६ वर्ष, पिता – जलसिंह ने अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना बताया. आरोपी रामानंद उर्फ़ नंदू ने बताया की वह लखन सिंह ठाकुर उर्फ़ छोटू, पिता – पुरषोत्तम ठाकुर, निवासी – गंज पीछे खरसिया रुपया उधार लिया था, जिसको वापस नहीं कर पाने पर, रामानंद उर्फ़ नंदू ने लखन सिंह ठाकुर को डिस्पोजल दुकान से १ कार्टून पेपर कप ले जाने कहा, जिस पर लखन सिंह ठाकुर अपने साथी कुनाल यादव उर्फ़ मुंडू, पिता – केशव यादव के साथ चुपके से केशरवानी डिस्पोजल के गोदाम से १ कार्टून पेपर कप चोरी कर ले गया. जिस पर शेष बचे २ अन्य आरोपियों को मायमाल के साथ खरसिया चौकी पुलिस ने धर दबोचा तथा गिरफ्तार कर खरसिया चौकी लाया गया.
जहाँ से तीनो आरोपी रामानंद उर्फ़ नंदू, लखन सिंह ठाकुर उर्फ़ छोटू तथा कुनाल यादव उर्फ़ मुंडू को रिमांड पर भेजा गया है।
चोरी खुलासा की सघन कार्यवाही में – जी. पी. बंजारे (चौकी प्रभारी), प्र. आ. महेंद्र खरे, आ. – बंशी रात्रे, साबिल चंद्रा, सोहन यादव, एडमोन खेस, दिलीप सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।