गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक  बंजारे ने किया बेमेतरा में ध्वजारोहण

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक  बंजारे ने किया ध्वजारोहण*
*स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों के परिजनों का किया गया सम्मान*
*स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दी मनमोहक प्रस्तुती*
बेमेतरा 26 जनवरी -74वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को जिला मुख्यालय बेमेतरा सहित पूरे जिले मे उत्साह एवं गरिमामय वातावरण मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़  गुरुदयाल सिंह बंजारे ने आज जिले के एतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम दिए संदेश का वाचन किया और समारोह में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री बंजारे ने उत्साह उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं शांति के प्रतिक स्वेत कबूतरों को आकाश में उड़ाये। इस मौके पर संसदीय सचिव द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों के परिजन कोमल वर्मा, रमेश कुमार, विनोद शर्मा, फिरंता, यशपाल सोनी, बिसराम वर्मा, मोहित वर्मा, विष्णु सोनी, सुमिरनदास एवं मिथलेश साहू को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिला बेमेतरा अन्तर्गत विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह स्थल में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, लोक गीत एवं देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुती दी गई। जिसमें प्रथम स्थान ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, द्वितीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बेमेतरा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका को तृतीय स्थान प्राप्त किए। ततपश्चात विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही शासन की योजनाओं से संबंधित विभागीय चलित झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बेमेतरा को प्रथम, उद्यानिकी विभाग को द्वितीय एवं कृषि विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
*समारोह में कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एएसपी पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, जिले में  पदस्थ डिप्टी कलेक्टर, जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि सहित नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button