गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हिंदू युवा मंच ने किया भारत माता की महाआरती

बिलासपुर /तखतपुर संवाददाता संतोष ठाकुर की रिपोर्ट गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हिंदू युवा मंच के तत्वाधान में भारत माता की भव्य आरती का कार्यक्रम आयोजित की गई जिस कार्यक्रम में सभी समाज वर्गों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से भारत माता की महाआरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में भारत माता की पूजा अर्चना कर भारत माता की आरती की गई कार्यक्रम में सभी समाज प्रमुखों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया साथ ही भारत माता के आरती के साथ भारत माता की जय घोष के साथ भारत माता की आरती उतारी गई तत्पश्चात प्रिया कश्यप के द्वारा कत्थक डांस कर देश भक्ति सॉन्ग में देशभक्ति मैं किया देशभक्ति गीत के साथ लोग झूमते हुए कार्यक्रम में तखतपुर विधानसभा के सभी सरपंचों का भारत माता के छायाचित्र बैठकर सम्मान किया गया साथ ही
सिख समाज ,ब्राह्मण समाज ठाकुर ,समाज सोनी समाज ,देवांगन समाज ,ताम्रकार समाज पूज्य सिंधी पंचायत समाज ,धुरी समाज ,पटेल समाज विभिन्न समाजों का हिंदू युवा मंच के द्वारा भारत माता की छायाचित्र माल्यार्पण कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन कोमल सिंह ठाकुर ने किया कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य रूप से काशी पीठ जगतगुरु लक्ष्मण आचार्य जी महाराज उपस्थित रहे जिनका आशीर्वचन हुआ साथी प्रयागराज पीठाधीश्वर धराचार्य जी महाराज का आशीर्वचन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर सांसद अरुण साव , महिला के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय , हिंदू जागरण मंच के ओम माखीजा , सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय अतिथि रहे कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कहा भारत माता की आरती हम सब को अखंड भारत की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करती हैl हिंदू युवा मंच के सभी साथियों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहता हूं कि देशभक्ति से ओतप्रोत भारत माता की महाआरती कर सभी समाज को एक मंच पर बिठाकर आपने समाज को जोड़ने का कार्य किया है जिसके लिए मैं आपका हृदय की गहराइयों से आभार करता हूं कार्यक्रम में श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा हिंदू युवा मंच सदा समाज हित में कार्य करती है जिसके लिए सभी हिंदू युवा मंच के सदस्य बधाई के पात्र हैं भारत माता की महाआरती हम सबको गांव गांव भारत माता के प्रति आस्था और विश्वास जोड़ने का कार्य करती है जिसके लिए हम सभी को इस पुनीत कार्य में शामिल होकर और आगे बढ़ाना चाहिए l विवेक पाण्डेय , के डी सोनी , पवन गुप्ता , उमेश साहू लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता , विजय करड़ा , कार्यक्रम में संख्या में महिला भी उपस्थित रहेl
कार्यक्रम में सम्मान हुआ बिलासपुर से जीव प्रेमी निधि तिवारी टीम शुभम क्षत्रिय टीम का रक्तदान विद्यार्थी परिषद आरती डड़सेना टीम साथ में सभी सरपंचों का वे समाज के पदाधिकारियों का सम्मान हुआ
कार्यक्रम में विशेष उपस्थित रहे कुलवंत सिंह हुरा,उपेंद्र सिंह खुराना, विश्वनाथ यादव मुन्ना साहू नैन लाल साहू नारायण पाली बलदाऊ गुप्ता पवन गुप्ता गजेंद्र गुप्ता दिनेश राजपूत धनंजय सिंह ज्ञान सिंह गुरचरण सिंह बग्गा ,त्रिलोक सिंह बग्गा ,मनजीत सिंह, गुरदयाल सिंह हुरा, कल्याण सिंह हुरा,हरजीत सिंह, टेकचंद करड़ा, गली राम प्रजापति सुरेंद्र यादव दिनेश ठाकुर ईश्वर ठाकुर घनश्याम कौशिक रामचरण यादव गुरजीत सिंह खुराना,हरचरण सिंह होरा सुरेंद्र सिंह खुराना, जसपाल सिंह खुराना,अजीत सिंह मक्कड़ ,हरविंदर सिंह हुरा,जसपाल सिंह हुरा,मनजीत सिंह चंचल रविंद्र सिंह हुरा,अमितपाल सिंह बग्गा ,रोहित सिंह मक्कड़ ,रामपाल सिंह हुरा,हरचरण सिंह सुरेंद्र सिंह जसपाल सिंह खुराना
करमचंद टेकवानी परसराम मंगलानी,रमेश कुमार कारड़ा,किशन सचदेव,विजय कुमार कारड़ा हेमराज मंगलानी,राजकुमार मंछानी,गोविंद गागवानी ,राकेश मंदानी, रोहन सिंह ठाकुर, दिलीप तोलानी, शैलेंद्र प्रधान अनिल सिंह किशन सचदेव , प्रमोद अग्रवाल विक्रम ठाकुर वास्तुकार बल्ला कुंभकार डा,बसंत सोनी,डाकेश कश्यप संजय निर्मलकर अजय यादव विशाल विश्वकर्मा किशन पांडे नोहर ठाकुर भूलेश्वर पटेल प्रमोद धुरी सत्यम ताम्रकार नितेश पटेल जीतू ठाकुर यस सचदेव केसर ठाकुर,सरजू यादव,आयुष यादव
विनोद श्रीवास ,ईश्वर शर्मा ,विक्की यादव,राहुल यादव
नवीन पाली संजु ठाकुर,रोहित ठाकुर हेमन्त पटेल,हरीश बागेश्वर ठाकुर गजेंद्र ठाकुर आरती डड़सेना शुभम छत्रिय पंकज साहू ,गोविंद ठाकुर कार्यक्रम में बड़ी रूप से सरपंच उपस्थित रहे का आभार अजय यादव ने किया

भारत माता की महाआरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button