
छत्तीसगढ़
गणेश विसर्जन के दौरान एक और बड़ा हादसा…. भीड़ में घुसी अनियंत्रित कर… 8 वर्षीय बच्ची की हुई मौत….
सरगुजा, छत्तीसगढ़। सीतापुर के आमाटोली में गणेश विसर्जन के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हो गया। विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में अचानक एक कार घुस गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 8 साल के मासूम की अंबिकापुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी का कहना है गणेश विसर्जन के दौरान साथ में चल रही गाड़ियों में यह भी गाड़ी शामिल थी लेकिन अचानक से ड्राइवर द्वारा एक्सीलेटर दब जाने से स्पीड बढ़ गई और कार भीड़ में जा घुसी।
घटना में 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जारी है। हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, गाड़ी का मालिक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। घटना की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है।
यह हादसा गणेश उत्सव की खुशियों को गम में बदल गया, जिससे इलाके में शोक का माहौल है।