समंदर में डूब रही लड़की की इस शख्स ने बचाई जान, फिर यूं शुरू हुई मजेदार लव स्टोरी

साल 2019 में फरवरी महीने के दौरान गोवा में नूपुर दो सप्ताह के लिए योग शिक्षण संस्थान में थी. एक दिन, योगाभ्यास के दौरान उसने गोवा के बीच पर समुंदर में तैरने को सोचा. हालांकि, उसे उस वक्त यह नहीं मालूम था कि पानी का लहर काफी उफान पर थी और तेजी से घुमावदार काफी तेज था.

नूपुर उस दिन, वह सामान्य से अधिक दूर तैरते हुए चली गई और फिर मजबूत लहरों के बीच फंस गई. उसे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था और समुद्र ने उसे अपने ओर खींच लिया. उसने लगातार तैरने की कोशिश की लेकिन किनारे तक पहुंचने में नाकाम रही. जल्द ही, वह हवा के लिए हांफना शुरू कर दिया.

नूपुर उस दिन, वह सामान्य से अधिक दूर तैरते हुए चली गई और फिर मजबूत लहरों के बीच फंस गई. उसे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था और समुद्र ने उसे अपने ओर खींच लिया. उसने लगातार तैरने की कोशिश की लेकिन किनारे तक पहुंचने में नाकाम रही. जल्द ही, वह हवा के लिए हांफना शुरू कर दिया.

तभी उसने एक व्यक्ति को अपनी ओर आते देखा. वह एटिला बोस्न्याक (Attila Bosnyak) था. वह उसके पास तैरते हुए पहुंचा और, उसका हाथ पकड़कर उसे समुद्र से बाहर निकालने की कोशिश की. इस दौरान लाइफगार्ड वहां मौजूद थे, जिन्होंने उनकी मदद करके बाहर निकाला. 

जैसे ही दोनों बीच के किनारे पहुंचे तो नूपुर ने देखा कि एटिला ने कंधे, जांघ और अंगुलियों से खून बह रहा था. उसके बाद, उसके घाव के लिए मरहम का इंतजाम किया. इसके बाद दोनों ने चॉकलेट आइसक्रीम खाई और यही से दोनों के बीच प्यार की शुरूआत हुई.

नूपुर और एटिला ने साथ में कुछ फोटो क्लिक कराई. दोनों ने एक दूसरे के बारे में जाना और फिर बीच पर मुलाकातें की और धीमे-धीमे दोनों ही एक दूसरे के करीब आ गए. इतना ही नहीं, गोवा में दोनों ने अपनी फ्लाइट कैंसिल की और एक हफ्ते और साथ गुजारने का फैसला लिया. उसके बाद नूपुर केरल वापस आई, जहां वो रहती थी और एटिला नीदरलैंड वापस गया. हालांकि इस दौरान, दोनों के बीच वीडियो कॉल और व्हाट्सऐप पर बात होती रही. अब दोनों ही एक-दूसरे के साथ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button