
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. पी0 सुथार, डाॅ. डी0के0 अग्रवाल, डाॅ. अबरार खान ने जवानों को तनाव मुक्त एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिये महत्वपूर्ण सुझाव।
आज दिनांक 07-08-2021 को रक्षित केन्द्र जशपुर में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर डाॅ. पी0 सुथार के विशिष्ट उपस्थिति में एक दिवसीय तम्बाकू मुक्ति, तनाव प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा संबंधी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जवानों को तनाव से मुक्ति दिलाना तथा अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान विशेष परिस्थितियों में घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में प्रिशक्षण देना था। प्रिशक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल व सीएचएमओ जशपुर श्री पी.सुथार के द्वारा जवानों को नशापान शराब सिगरेट इत्यादि से दूर रहने तथा नियमित व्यायाम के माध्यम से तनाव मुक्त होने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये। डाॅ. अबरार खान के द्वारा तम्बाकू मुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई तथा तम्बाकू के दुष्प्रभाव को बताते हुए शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के बारे में पुलिस जवानों को बताया गया। डाॅ. डी.के. अग्रवाल द्वारा विषम परिस्थितियों में पुलिस जवानों के द्वारा घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया साथ ही कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपयोगी मार्गदर्शनदिये। प्रशीक्षण शिविरि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर डाॅ. पी. सुथार, डाॅ. डी0के0 अग्रवाल, डाॅ. अबरार खान, रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन, यातायात प्रभारी सूबेदार श्री सौरभ चन्द्राकर सहित जिला पुलिस जशपुर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। -------------