
सूरजपुर : नवरात्र के प्रारंभ होते ही सूरजपुर नगर भक्तिमय वातावरण में डूब जाता है। इस भक्तिमय वातावरण में साधु राम विद्या मंदिर सूरजपुर द्वारा आयोजित गरबा नाइट ने वातावरण को और भक्तिमय बना दिया। नवरात्रि उत्सव गरबा नाइट कार्यक्रम का आयोजन साधु राम विद्या मंदिर सूरजपुर के राधा रमन जू सभा कक्ष में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के रूप में उपस्थित मिसेस कलेक्टर श्रीमती गीतंजली तिवारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदीनी साहू द्वारा मां दुर्गा के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्कूल के म्यूजिक टीचर के सी पुरी ने शानदार भजन सुनाया। भजन के बाद स्कूल के पूर्व माध्यमिक कक्षा के छात्राओं ने गरबा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों ने भी गरबा नृत्य प्रारंभ किया। निलेश इवेंट के गायक कलाकारों और म्यूजिक टीम ने गरबा नाइट में शमा बांधा। कार्यक्रम में सूरजपुर नगर के साथ-साथ श्रीनगर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गरबा नृत्य का जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ राहुल अग्रवाल, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल,पी आर ए परिवार के सदस्य ,प्राचार्य श्री प्रभाकर एवं उपप्राचार्य श्री डी डी तिवारी उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते रहे। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ, एसआर पी आर हॉस्पिटल के स्टाफ, अभिभावक और छात्रों ने जमकर लुप्त उठाया।