गरिमामयी कार्यक्रम में निवृत्तमान कलेक्टर श्री अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर दी गई भावभीनी विदाई…

जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से जिले में बहुत सी चुनौतीपूर्ण कार्यों को किया जा सका पूर्ण- श्री अग्रवाल
श्री अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामना
जशपुरनगर 07 अक्टूबर 2022/जिला मुख्यालय जशपुर के सरना एथनिक रिसोर्ट में गुरुवार की रात को गरिमामयी कार्यक्रम में निवृत्तमान कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल को जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेंद्र यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री जितेंद्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, श्रीमती लविना पांडेय, कमांडेंट नगर सेना श्रीमती योग्यता साहू, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ तहसीलदार सहित सभी विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्री अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।
कलेक्टर ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के बारे में बात करते हुए कहा जिले में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सभी का काफी सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से जिले में बहुत सी चुनौतीपूर्ण कार्यों को पूर्ण किया जा सका। उन्होंने जिले में हुए मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी अधिकारियों में कुशल कार्य संपादन की क्षमता है। सभी अधिकारी अपने कार्यक्षमता का शत प्रतिशत उपयोग योजनाओं के क्रियान्वयन में करे जिससे आमजनों को लाभांवित किया जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक टीम की तहर कार्य करता है जहां सभी का सहयोग आवश्यक है। साथ ही जिला प्रशासन से लोगों की बहुत उम्मीद रहती है। इस हेतु सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए आमजनों को लाभ पहुंचाने का कार्य करे। जिससे लोग प्रशासन के कार्याे की सराहना एवं तारीफ करे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रविशंकर ने कलेक्टर की कार्यकुशलता एवं निर्णय क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को स्वीकार कर सफलता हासिल करने की कर्मठता श्री अग्रवाल के अंदर रही है। परिणाम उन्मुख कार्य करना उनकी व्यक्तित्व की पहचान है। सीईओ श्री यादव ने भी कलेक्टर श्री अग्रवाल की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, त्वरित निर्णय एवं प्रतिबद्धता उनकी विशिष्ट पहचान रही है साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारियों की कार्यक्षमता का पूरा उपयोग करना उनकी कार्यशैली की विशेषता रही है।
इसी प्रकार सम्मान समारोह में जिले के सभी अधिकारियों द्वारा कलेक्टर श्री अग्रवाल के कार्यकाल की स्मृतियों को याद कर उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। सभी ने कहा कि श्री अग्रवाल का व्यक्तित्व नारियल की तरह है बाहर से सख्त एवं अंदर से नर्म। अधिकारियों ने कहा कि कलेक्टर श्री अग्रवाल को जमीनी स्तर की समस्याओं की बखूबी समझ थी जिससे वे योजनाओं के क्रियान्वयन में हुई कमियां को तुरंत पहचान कर उसके निराकरण का सुझाव देते थे एवं सभी विभागों को साथ लेकर चलना उनकी विशेषता है। सभी अधिकारियों ने कलेक्टर श्री अग्रवाल के उज्ज्वल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button