
गरियाबंद ग्राम पंचायत पोड और ग्राम पंचायत फुलझर मे पानी की समस्या
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
पंचायत पोड़ विकास खण्ड छुरा में पिने के लिए पानी की समस्या ग्राम पोड़ वासियों के सुचना के अनुसार भाठा पारा में पानी टंकी का निर्माण किया गया है। लेकिन घर में लगें नल कनेक्शन में पानी नहीं पहुंच पा रहा है यह स्थिति पिछले दो साल से बना हुआ है। जिससे ग्रामीण लोगों को पानी की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। पंचायत जनप्रतिनिधि पानी की समस्याओं की ओर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं ग्राम पोड़ के भाटापारा में दो सालों से यहीं स्थिति बना हुआ है, वहीं ग्राम पंचायत फुलझर में वार्ड क्रमांक 6 में पिने के लिए पानी की समस्या वार्ड क्रमांक 6 के ग्रामीणों ने बताया घर में लगे नल कनेक्शन में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे ग्रामीण लोग परेशान हैं। नया पानी टंकी बनकर तैयार है लेकिन नल कनेक्शन अभी तक चालु नहीं किया गया है। इस विषय को लेकर हमने ठेकादार श्री हितेश नायक से बात चीत किया ग्राम पंचायत फुलझर में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण करवाया गया है नल कनेक्शन कब तक चालु होने की संभावना है।
ठेकेदार -हितेश नायक यहां कार्य पी ए ची विभाग का है जैसे ही आदेश आएगा हम नल कनेक्शन चालु कर देंगे पानी टंकी का कुछ कार्य शेष है।