गरियाबंद- घटारानी मंदिर में 177 मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र= 8815207296

गरियाबंद -जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू पहुंचे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घटारानी
जसगीत मंडली के साथ बैठकर झूम झूम कर गाए माता की सेवा
अंचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल घटारानी में बासंतीय नवरात्रि का आयोजन घटारानी जन विकास समिति के तत्वावधान में हुआ है जो समिति द्वारा करीब 30वर्षों से आयोजन ज्योति कलश स्थापना और निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था कर किया जाता है जो इस अंचल और गरियाबंद जिले के लिए गौरव का विषय है
इस पंजीकृत जन विकास समिति के अध्यक्ष तारण सिंह ध्रुव ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा 177मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है और जिसमें प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण और स्थानीय आस्थावान भक्तों द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है जिसमें लगातार पंडा पुजारियों द्वारा निगरानी और सुबह शाम आरती प्रार्थना किया जा रहा है वहीं आगंतुक माता के भक्तों के सुविधा के लिए निशुल्क भोजन भंडारे की व्यवस्था लगातार जारी है
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गांव गांव में शादी विवाह के चलते महुआ बिनाई का कार्य जोरों पर होने के कारण दर्शनार्थियों की संख्या कम है अगले सात दिनों में अवश्य ही आने वाले श्रद्धालु बढ़ेंगे
चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू घटारानी पहुंचकर माता से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अंचल वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना किया तथा ग्राम फुलझर के नवोदित महिला जस मंडली फुलझर और ज्ञान गंगा महिला जस गीत मंडली जमाही के साथ बैठकर जसगीत गाकर झूम उठे
इस दौरान अध्यक्ष तारण सिंह ध्रुव सचिव हेमराज ध्रुव उपलब्ध दुर्गा राम यादव सहसचिव संतोष कुमार साहू कोषाध्यक्ष परमेश्वर दीवान संचालक जहुर संतोष दीवान महामंत्री रामभरोसा ध्रुव कुमार ध्रुव सहित डीहू राम साहू खेमू राम ध्रुव मोती लाल तारक मनी राम साहू खेलावन पटेल रामसिंग ध्रुव हरिश्चंद्र तारक मदन लाल ध्रुव संतु राम ध्रुव पवन यादव पोखराज सिन्हा धनेश कुमार ध्रुव पुजारी धनसिंग ध्रुव संतराम ध्रुव यशकुमार साहू नंदकुमार ध्रुव गौकरण मानिकपुरी
परमेश्वर गंधर्व मानिकराम यादव ललेसरू ध्रुव आदि उपस्थिति थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button