गरियाबंद जिले के इस क्षेत्र को सुखा व अकाल ग्रस्त घोषित करने किसनो की मांग

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296

राजिम : इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण मैनपुर देवभोग क्षेत्र में सुखा की स्थिति है ,किसानों का फसल चौपट हो चुका है ,जिसके कारण किसानों की सरकार से मांग है कि क्षेत्र को अकाल घोषित किया जाए और उचित किसानों को क्षति पूर्ति मुवावजा राशि प्रदान करे और साथ ही किसानों द्वारा लिया कर्जमाफी किया जाए।

विषयान्तर्गत लेख है कि किसान नेता चित्रसेन नागेश और सहकारी समिति खोखमा पं.कं. 54 के अन्तर्गत ग्रा. पं. खोखमा.ग्रा.प. सिहारलटी, ग्रा.पं. मदांमुड़ा.ग्रा.पं. बुडगेलटप्पा. ग्रा.पं. सरईपानी.ग्रा.पं.सगड़ा ग्रा.पं.फरसरा,ग्रा.पं.हुमाघाट, ग्रा.पं. गोढ़ियारी, ग्रा.पं.भैसमुड़ी. ग्रा.पं.उसरीजोर, वर्ष 2023-24 में खरीफ फसल वर्षा के आभाव में आज तक सभी किसानों का बियासी, रोपाई, व लाई धान की बोआई नही हो पाई है, जिससे किसान चिंतित है। इसलिए शासन से निम्न मांगपत्र का अपील करता है।

. प्रति एकड़ 60.000रू. मुआवजा राशि की मांग ।
. कर्जा माफी लगभग 200000रू. राशि की मांग। . आगामी खरीफ फसल हेतु निशुल्क खाद, बीज की मांग | सुखा राहत कार्य के तहत रोजगार देने की मांग ।

क्षेत्र के किसानों ने शासन प्रशासन से निवेदन किए हैं कि सहकारी समिति खोखमा के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतो के किसानों की फसल सर्वे व जांच करवा कर हमारे माँगपत्र अनुसार उचित कार्यवाही कर मांग पुर्ण करने की कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button