मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं उनके संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी झलमलको लया-लयोर गोटुल रच्चा उत्सव 2022 में हुए शामिल ।

पखांजुर से विप्लव कुण्डू–8.4.22

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं उनके संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी जी कांकेर जिले की अंतागढ़ तहसील के ग्राम आमाकड़ा में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग की अध्यक्षता में आयोजित झलमलको लया-लयोर गोटुल रच्चा उत्सव 2022 में हुए शामिल ।

▪️उत्सव में संरक्षक राज्य योजना आयोग सदस्य कांति नाग जी के द्वारा महुआ फूलों की माला पहनाकर, सर पर मोर पंख और गमछा बांधकर परंपरागत तरीके से मुख्यमंत्री का किया गया स्वागत ।

कांकेर जिले के आमाकड़ा में क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधायक अनूप नाग की अनुशंसा पर की कई घोषणाएं :-

▪️मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष विधायक अनूप नाग द्वारा अंतागढ़-परलकोट के नाम से जिला बनाने की मांग रखी गई

▪️कोयलीबेड़ा, आमाबेड़ा एवं बांदे को मिलेगा तहसील का दर्जा तथा कोयलीबेड़ा में की जायेगी महाविद्यालय एवं जिला सहकारी बैंक की स्थापना

▪️अंतागढ़ शहर में डिवाइडर सह स्ट्रीट लाइट की स्थापना की घोषणा

▪️अंतागढ़ विकासखण्ड के गांवों में 10 गोटुल और 10 देवगुड़ी निर्माण की घोषणा

▪️अंतागढ़ और पखांजूर के काॅलेजों में शुरू की जायेंगी स्नातकोत्तर कक्षाएं

▪️कोयलीबेड़ा में बालक छात्रावास, नागरबेड़ा में प्री-मैट्रिक छात्रावास तथा आमाकड़ा में बालक आश्रम की होगी शुरूवात

▪️कलेपरस हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा उन्नयन

▪️बस्तर में स्थापित ’बादल’ की तरह कांकेर जिले में भी डांस, आर्ट और लिट्रेचर को बढ़ावा देने संगठन का होगा निर्माण

▪️अंतागढ़ क्षेत्र के 14 युवाओं को कृषि एवं वनोपज के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों केअध्ययन हेतु, अध्ययन दौरे पर भेजा जायेगा इंडोनेशिया

▪️अंतागढ़ में स्ट्रीट लाइट की स्थापना और सड़कों में डिवाइडर का होगा निर्माण कार्य

▪️अंतागढ़ अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने एवं अंतागढ़ में विश्राम गृह निर्माण की घोषणा

▪️परलकोट जलाशय मरम्मत एवं गेट निर्माण 14 किलोमीटर तक नहर निर्माण की घोषणा

▪️मेंढकी नदी पर बाढ़ नियंत्रण कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button