गरियाबंद बाल सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन गरियाबंद पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद – पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर बद्रीनारायण मीणा के द्वारा 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए, जिसके परिपालन में गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल सुरक्षा के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में बाल सुरक्षा गठित टीम के द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन थाना छुरा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमहरा तथा मैनपुर डिवीजन से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा के बच्चों को आज के एजेंडा के अनुसार थाना स्तर पर पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही गुड टच-बैड टच, पोक्सो एक्ट, साइबर फ्रॉड, नशे से दूर रहने के संबंध में समझाईस एवं जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बाल सुरक्षा टीम से निरीक्षक संतोष साहू, निरीक्षक रामू गुरदे, उप निरीक्षक सातऊ राम नेताम सहायक उप निरीक्षक देवकुमार वर्मा , सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार नेताम ,प्रधान आरक्षक नकुल सोरी, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू, आरक्षक भीम ठाकुर, आरक्षक विनोद सिंह, खिलेश सोनी, म.आरक्षक दिव्या सिन्हा, संजू दर्शना यादव, कमल नारायण साहू एवं स्कूल के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button