गरियाबंद बिजली के तारों में करंट आ आने से युवक की दर्दनाक मौत

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र =8815207296

गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां बिजली कर्मी बिजली फाल्ट सुधार करने के लिए खंभे पर चढ़ने से पहले बकायदा अनुमति परमिट लेकर चढ़ा था लेकिन अचानक बिजली के तारों में करंट आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बिजली कर्मी ग्राम मूचबहाल गांव में खंभे पर चढ़ कर फ्यूज जोड़ रहा था तभी यह हादसा हुआ। यह हादसा तालमेल के अभाव में हुआ है। इस हादसे से बिजली विभागु में हड़कंप मच गया है। पूरा मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मूचबहाल गांव में बिजली कर्मी गजेंद्र मांझी फ्यूज जोड़ने गया था। तभी अचानक नंगे तारों में करंट आ गई जिसकी चपेट में आने से गजेंद्र की मौत हो गई। मृतक गजेंद्र मांझी बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मी था। घटना की सूचना पर देवभोग पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

इस घटना की पुष्टि बिजली विभाग के जे ई यशवंत ध्रव ने की है। उन्होंने कहा कि यह हादसे किस वजह से हुआ इसकी जांच जारी है.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button