
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो छापा ने मारा है। गरियाबंद जनपद सीईओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जनपद सीईओ करून डहरिया ने बोर खनन के बदले रिश्वत 20 हजार रुपये की मांगी थी।
गरियाबंद।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो छापा मारा है। एसीबी ने गरियाबंद जनपद सीईओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जनपद सीईओ करून डहरिया ने बोर खनन के बदले रिश्वत 20 हजार रुपये की मांगी थी। आज एसीबी की टीम कार्यालयीन समय में गरियाबंद पहुंची। बताया जा रहा है कि बोरवेल की बिल पास कराने के एवज में जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पैसा लेते हुए उसे दबोच लिया है। कार्यवाही अभी जारी है।