
गरियाबंद C H M O कार्यालय के स्टाफ रूम में लगी भीषण आग लाखों की दवाई फर्नीचर अन्य सामान जलकर खाक आगजनी के कारणों का खुलासा जांच से पता चलेगा
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से लगे कार्यालय के गोदाम में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई आगजनी से C H M O कार्यालय के दवा गोदाम में रखे लाखों की दवाइयां नष्ट हो गई वही सिर्फ गोदाम में आग लगी परंतु गोदाम से सटे कार्यालय में उसका कोई असर देखने को नहीं मिला
लोगों का कहना है कि आगजनी की जांच होगी तभी आगजनी के कारणों का खुलासा हो पाएगा
आगजनी से स्टोर रूम में रखें 10=15 लाख मूल्य की दवाइयां नष्ट हो गई है आग पर काबू पा लिया गया है