गरीब के घर तक उसका हक पहुंचाए बिना शांत से नहीं बैठूंगा….पीएम मोदी

नई दिल्ली. भाजपा ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है. पार्टी को उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी जीत मिली है. इसी के चलते भाजपा मुख्यालय पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के लोकतंत्र का उत्सव है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई दी.

इससे पहले, बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “आज चुनाव के नतीजे जो भाजपा के पक्ष में एकतरफा आए हैं, उसकी विजय यात्रा के क्रम में इतनी बड़ी संख्या में आप सब लोग आए हैं. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से मैं प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं.’

पीएम मोदी के संबोधन के मुख्य अंश:

* आज उत्साह और उत्सव का दिन है. मैं इन चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. विशेष रूप से हमारी माताओं, बहनों और युवाओं ने जिस तरह से BJP का समर्थन किया वह अपने आप में बड़ा संदेश है.

चुनाव के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने वादे को पूरा करके दिखाया है. मैं अपने कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की है.

* यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है. यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है.

* तीन राज्य यूपी, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद भाजपा के वोट शेयर में वृद्धि हुई है. गोवा में सारे एग्जिट पोल गलत निकल गए और वहां की जनता ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है. 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी राज्य में बीजेपी की सीटों की संख्या बढ़ी है.

* सीमा से सटा एक पहाड़ी राज्य, एक समुद्र तटीय राज्य, मां गंगा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त एक राज्य और पूर्वोत्तर सीमा पर एक राज्य, भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है. इन राज्यों की चुनौतियों भिन्न हैं, सबकी विकास यात्रा का मार्ग भिन्न है, लेकिन सबको जो बात एक सूत्र में पिरो रही है, वो है- भाजपा पर विश्वास, भाजपा की नीति, भाजपा की नीयत और भाजपा के निर्णयों पर अपार विश्वास.

* गरीबों के नाम पर घोषणाएं बहुत बनी, योजनाएं बहुत बनी, लेकिन जिस गरीब का उस पर हक था, वो हक उसे बिना परेशानी के मिले, उसके लिए गुड गवर्नेंस और डिलिवरी का बड़ा महत्व होता है. भाजपा इस बात को समझती है. बीते वर्षों में हमने गवर्नेंस डिलिवरी सिस्टम तो बेहतर किया ही है, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी लाए हैं. भाजपा, गरीब को भरोसा देती है कि प्रत्येक गरीब तक सरकारी सुविधाएं जरूर पहुंचेंगी.

* आज मैं देश की महिलाओं- हमारी बहनों-बेटियों को भी नमन करता हूं. चुनाव के नतीजों में माताओं-बहनों-बेटियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. ये हमारा सौभाग्य है कि भाजपा को माताओं-बहनों-बेटियों का इतना स्नेह मिला है, इतना आशीर्वाद मिला है. जहां जहां महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मतदान किया है, वहां बीजेपी को बंपर जीत मिली है.

* मैंने कहा था कि अब भाजपा को जहां-जहां सेवा करने का मौका मिलेगा, हम हर योजना के हकदारों तक उसका लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाएंगे. जब ईमानदारी होती है, नीयत साफ होती है, गरीबों के प्रति करुणा होती है, देश का कल्याण यही जीवन का मंत्र होता है, तब ऐसे निर्णय लेने की ताकत होती है.

कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है. 2014 के चुनाव नतीजे देखें, 2017, 2019 के नतीजे देखें और अब फिर 2022 में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है.

* मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए. मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए.

उत्तराखंड और गोवा में भाजपा की जीत
उत्तराखंड में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने 18 सीटें जीती हैं. बसपा और निर्दलीयों के खाते में 2-2 सीटें आई हैं. गोवा में, भाजपा ने 33.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 20 सीटें जीती हैं, कांग्रेस ने 9 सीटें जीती हैं और 23.49 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दो अन्य सीटों पर आगे चल रही है, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने 1.84 प्रतिशत वोटों के साथ एक सीट जीती है, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ) ने 7.60 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दो सीटें जीती हैं और निर्दलीय ने चार सीटें जीती हैं.

मणिपुर में भाजपा सरकार बनाने की ओर
मणिपुर में, भाजपा ने 28 सीटें जीती हैं और 4 अन्य पर आगे चल रही है और राज्य में पार्टी की ओर से सत्ता बरकरार रखने की संभावना है, जबकि कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं और एक पर आगे चल रही है. इसके अलावा यहां जनता दल (यू) ने पांच सीटें जीती हैं और दो अन्य सीटों पर 10.85 फीसदी वोटों से आगे चल रही है, कुकी पीपुल्स एलायंस ने एक सीट जीती है और एक सीट पर आगे चल रही है, नागा पीपुल्स फ्रंट ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है और अब वह दो सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है और 1 सीट पर आगे चल रही है, जबकि निर्दलीय ने दो सीटों पर जीत हासिल की है और वह एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button